News Nation Bharat
अन्यझारखंडदिल्लीराज्य

नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में आयोजित सांस्कृतिक श्रोत एंव प्रशिक्षण नई दिल्ली में झारखंड के बोकारो के शिक्षको ने लहराया अपना परचम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली के द्वारा “नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम” (Orientation Course With NEP- 2020) विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 16 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक किया गया है। इस प्रशिक्षण में भारतवर्ष से कुल 13 राज्यों (गुजरात , हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, असम एवं गोवा ) के शिक्षकों ने भाग लिया। झारखंड राज्य से (बोकारो जिला से त्रिवेणी महतो, अमित कुमार सिंह, बिनोद बिहारी विश्वकर्मा ने भाग लिया । धनबाद जिला से बिपलब बिट , अंकित वासन, रुपनाथ गोराई एवं चतरा जिला से हीरालाल साहु ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में भारतवर्ष से कुल 72 शिक्षक अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दिनांक 22/01/2024 को झारखण्ड राज्य का सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण किया गया। इस प्रस्तुतिकरण में झारखण्ड राज्य से 7 शिक्षकों ने मिलकर अपनी एक अनोखा प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुतिकरण में झारखण्ड से संबंधित सभी तत्वों को दर्शाया गया जिसमें झारखण्ड राज्य का परिचय जल – नदी, डैम एवं जलप्रपात, जंगल – अभ्यारण्य, पहाड़ियां, जमीन- खनिज, उद्योग, खेती- बाड़ी, अनुसूचित जनजातियां, झारखंडी भाषाएं , झारखण्ड के महापुरुष, परब, नृत्य,खान- पान, प्रसिद्ध पकवान आदि को दर्शाया गया। इसके बाद इन सातों शिक्षकों द्वारा झारखंड लोक नृत्य का प्रस्तुति दिया गया। यह लोक नृत्य इतनी मनमोहक थी की इस प्रशिक्षण में आए सभी राज्यों के शिक्षक झुमने को मजबूर हो गए। शिक्षक त्रिवेणी महतो ने इस प्रशिक्षण में अपनी मातृभाषा खोरठा में अपनी प्रस्तुति दिए। अपनी संस्कृति को दर्शाने के लिए मातृभाषा खोरठा में अपनी प्रस्तुति देने से पूरा आडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बोकारो से त्रिवेणी महतो उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय चांदो पेटरवार, अमित कुमार सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरिया, बेरमो, बिनोद बिहारी विश्वकर्मा मध्य विद्यालय जरीडीह बस्ती, बेरमो, चतरा जिला के हीरालाल साहू उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसातु, टंडवा, धनबाद जिला के अंकित वासन उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईंडीह, गोविंदपुर, रुपनाथ गोराई एस.एस.एल.एन.टी.(C.M.S.O.E) धनबाद एंव बिप्लव बिट प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, बरियापुर के उपरोक्त शिक्षकगण इस भव्य समारोह में शामिल हुए।

Related posts

रात के अंधेरे में कबाड़ी दुकान में उतारा जाता है अवैध लोहा

Manisha Kumari

विधानसभा चुनाव 2024 : संजय मेहता ने बनाई नई जेबीकेएसएस

News Desk

केंदुआ : मनसा पूजा की मान्यता और विश्वास, जिसे श्रद्धालु मानते हैं कुछ खास

News Desk

Leave a Comment