News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्रीरामदूत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली मे श्री रामदूत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सात दिवसीय को लेकर रामनवमी सेवा समिति एवं समस्त सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली वासी की ओर से गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। यहॉ सैंकडो महिला-पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए। कलश शोभायात्रा सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली से शारदा कॉलोनी होते हुए ढोरी खास स्थित दामोदर नदी तट पर पहुंची, जहां काशी वाराणशी से आये पंडित आचार्य दिनेशा शुक्ल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान समिति के उपसचिव गणेश यादव व उनकी पत्नी आंती देवी को पूजन करा कलश में श्रद्धालुओ को जल धारण कराया गया। इसके पश्चात भ्रमण करते हुए पुनः महायज्ञ स्थल सेंट्रल कॉलोनी मकोली पहुंचे। शोभायात्रा में गाजे- बाजे सहित झांकी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान भी आकर्षक रहा।

इस दौरान जय हनुमान, जय श्री राम के नारों से क्षेत्र गुंजयमान हो गया। जिसमें वृंदावन से श्रीमद्‌भागवत कथावाचक श्यामा किशोरी जी एवं काशी, वाराणसी से आये वेदाचार्य-व्याकरणाचार्य पडि़त दिनेश शुक्ल के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं पाठ कराया जायगा। समिति के लोगो ने बताया गया कि महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शम्भु कुमार झा, उपाध्यक्ष मदन श्रीवास्तव सचिव सुनिल सिंह, उपसचिव गणेश यादव, कोषाध्यक्ष रविशंकर ठाकुर, सक्रिय सदस्य अशोक चौहान, परमात्मा सिंह, अनिल मोर्या, दिनेश यादव, सुनिल यादव, देव चौहान, राेशन कुमार, गौतम ठाकुर, पिंटु मोर्य, द्यमेंद्र सिंह, विजय मोर्य, दीनबंधु पांडेय, सुरेंद्र चौहान आदि लोग लगे हुए है।

Related posts

निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन चुका है उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री

Manisha Kumari

पति पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप, पत्नी ने एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment