News Nation Bharat
अन्यमध्य प्रदेशराज्य

शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवा प्राचार्य के घोर लापरवाही से छात्रा परीक्षा से हुई बंचित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जवा :- मामला सितलहा संकुल अंतर्गत शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ममेड़ी जवा से सामने आया है। जहा पर विद्यालय के प्राचार्य पीके द्विवेदी के घोर लापरवाही के बजह से कक्षा 10वी की छात्रा आँचल सिंह, पिता मुनेश सिंह परीक्षा से बंचित रह गयी। जिसकी शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय पहुचे और सवालों के जवाब में गोलमोल जाबाव देते नजर आए। आपको बता दे, कि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने चहेते प्राचार्य पीके द्विवेदी को दो जगह का प्रभार दे रखे थे। जिसकी मनमानी एवं तानाशाही की कई बार जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गयी थी और खबर भी प्रकाशित हुई थी। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कभी ध्यान नही दिया गया। जिसका नतीजा सामने है एक बच्ची का साल खराब हो गया है। बताया जाता है, कि छात्रा ने प्राचार्य केपी द्विवेदी को परीक्षा फीस दी परंतु उनके द्वारा फार्म नही भरा गया। वही छात्रा परीक्षा न दे पाने के बजह से रोड पर चल रहे वाहनों के सामने कूदने की कोशिश की थी जिसे मौजूद ग्रामीणों द्वारा बचाया गया तथा छात्रा आँचल का कहना था कि यदि परीक्षा में बैठने नही दिया गया, तो अत्महत्या कर लूंगा। सवाल यही की छात्रा का साल खराब होने में जिम्मेदार कौन? क्या दो दो विद्यालय के प्राचार्य पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही होगी या यूं ही मामला भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाएगा।

Related posts

संडेबाजार स्थित परमवीर अब्दुल हमीद स्मृति भवन मे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

रांची के सदर अस्पताल में थैलेसीमिया और सिक्ल सेल एनीमिया पर छात्रों ने दिया अद्भुत प्रयास

Manisha Kumari

संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है -पार्वती

Manisha Kumari

Leave a Comment