News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अबुआ में भारी अनिमियता के विरुद्ध संथाल समाज के महिला एवम पुरुषो ने किया प्रखण्ड मुख्यालय में पूर जोर विरोध

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखण्ड मुख्यालय में उकमा पंचायत के सैकड़ों आदिवासी महिला और पुरुष अबूवा आवास में हो रहे गड़बड़ी के कारण लोग पहुंचे पूर्वी टुंडी प्रखण्ड कार्यालय ओर अबुआ आवास में हो रहे अनिमियता को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह को आवेदन सौंपा। साथ ही जांच टीम पर कई गंभीर आरोप लगाया। उनलोगो का कहना है की जिनका पक्का मकान है जिनको पहले से प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला चुका है। उसी को फिर से टीम और पंचायत सचिव ने स्वीकृत कर हम गरीब आदिवासियो को छलने का काम किया है । अबुआ आवास जॉच टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अबुआ आवास योजना दलालों का भेट चढ़ गया है। जिनको अबुआ आवास मिलना चाहिए उनको सरकार की महत्वांक्षी योजना का लाभ नही मिल रहा है। हम आदिवासी गरीब है पर हमलोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। इसकी पूर्ण रूप से जॉच हो अन्यथा हम आदिवासी है , किसी भी हालत में गलत स्वीकार नही करेंगे। जिनका कच्चा मकान है जो विधवा, विकलांग है जिनको एक बार भी आवास नही मिला हो सरकार सबसे पहले उनको प्राथमिकता दी है आज वही आदिवासियों को छल कपट कर अबुआ आवास दलालों का भेट चढ़ गया है। आदिवासियो ने भ्रष्टाचार टीम पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह को जॉच कर करवाई करने का पूर्ण रूप से मांग की है। वही सोनोत संथाल समाज के पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष संदीप हंसदा ने कहा की अगर हम आदिवासी को इस योजना का लाभ नही मिलता है और यदि ये दलालों के भेंट चढ़ जाती हैं तो
सोनोत संथाल समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।

Related posts

Rajasthan Cabinet Meeting : राजस्थान में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण, बैठक में लिए कई और फैसले

News Desk

गाजीपुर के 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर, नंदगंज थाने में दर्ज हुआ केस

Manisha Kumari

बांध पंचायत, कथारा क्षेत्र में आयोजित हुआ संवेदी तंत्रिका एवं श्रवण हानि स्वास्थ्य शिविर

News Desk

Leave a Comment