News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अवैध लोहा से लदे पिकअप वैन को सीआईएसएफ ने रात्रि में किया जप्त

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीसल बीएण्डके एरिया के करगली कोलियरी के तीन नंबर क़्वायरी से बीती रात स्क्रैप लोहा लदा पिकअप वैन संख्या जेएच 09 एवाई 9430 को सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम ने जप्त किया । वहीं चोरी में लगे लोग मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना सीआईएसएफ के वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद सी कंपनी के कंपनी कमांडर अजय कुमार सिंह पहुंचे और जांच पड़ताल किया। यहां उन्होंने बताया कि रात्रि में क्यूआरटी टीम ने इस गाड़ी को पकड़ा है। आगे की विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जेट स्क्रैप लोगे का मूल्य लाख रुपये से अधिक आंका जा रहा है। विदित हो को चोरो ने यहां पहले ड्रिल मशीन के हैवी पार्ट्स को गैस कटर मशीन से काटकर चेन कुप्पी लगा कर वाहन में लोड किया गया था।

अगर क्यूआरटी टीम थोड़ी लेट से पहुंचते तो लोहा लेकर फरार हो गए होते। सीआईएसएफ ने यहां से दो गैस कटर मशीन को जप्त कर सीआईएसएफ बैरक ले गई वहीं स्क्रैप लोड वाहन एवं चैन कुप्पी घटनास्थल पर ही पड़ी हुई है। जहां सीसीएल सुरक्षा एवं सीआईएसएफ की तैनाती की गई है। वही कुछ लोगों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चले किया । इन दिनों चोरों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है लोहा को मुख्य मार्ग के बगल भी स्क्रैप चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। वही करगली वाशरी से प्रतिदिन छोटे पैमाने पर टेंपो से अवैध रूप से लोहा टपाया जाता है।

Related posts

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन रांची में मनायी गई

News Desk

भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) के तहत एक दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (GeM) पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन

Manisha Kumari

एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : अजय नाथ शाहदेव

Manisha Kumari

Leave a Comment