Indore Truck Accident : इंदौर में एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार देर शाम भीषण हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ने 10 से 15 लोगों को कुचल दिया। वहीं दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर नशे में था या ट्रक का ब्रेक फेल हुआ इसकी अभी जांच चल रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि जिस वक्त इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर यह घटना हुई, उस वक्त शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री थी। ऐसे में पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि नो एंट्री के बावजूद भारी वाहन कैसे अंदर घुस गया।

जनप्रतिनिधियों का अस्पतालों में जमावड़ा

घटना की जानकारी जैसे ही जनप्रतिनिधियों को लगी उन्होंने घटनास्थल से लेकर अस्पतालों तक पहुंचे। मंत्री विजयवर्गीय को जहां पीएम के कार्यक्रम की बैठक छोड़कर इंदौर पहुंचना पड़ा, तो विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य भी घायलों से मिलने पहुंचे और अपने-अपने स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दी।