आसनसोल के पंचगछिया इलाके में स्थित आनंदम रेजीडेंसी में आज पूरी के मत आदेश महाराज निश्चलानंद सरस्वती जी ने आज एक प्रेस मीट की। उन्होंने बेबाक अंदाज में धर्म से लेकर राजनीति और विदेश नीति हर विषय पर अपनी राय जाहिर की। नेपाल में जो संकट आया है उसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शंकराचार्य जी ने कहा की नेपाल में जो भी स्थिति है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उसका शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए। इस तरह से विद्रोह करके किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता, यह इसका समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि नेपाल जैसी स्थिति भारत वर्ष में भी आ सकती है वह सही नहीं है। उन्होंने कहां के नेपाल में जो कुछ भी हुआ उसकी पुनरावृत्ति कहीं नहीं होनी चाहिए।
