राजगढ़ एसपी अमित तोलानी की तत्परता से लापता मासूम अपने परिवार से मिला

लीमा चौहान पुलिस के सहयोग से मिला बालक, उत्तर प्रदेश मदरसे से लापता युवक मुंबई में मिला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से लापता 22 वर्षीय युवक नाइम मंसूरी को मुंबई से सकुशल बरामद कर लिया गया है। नाइम, जो एक मदरसे में आलीम का कोर्स कर रहा था, 25 अगस्त 2025 को अपने कमरे से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देहात कोतवाली बांदा में दर्ज कराई गई थी। नाइम के परिवारजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी को दी। मामले को गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक तोलानी ने लीमाचौहान पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने साइबर सेल की सहायता ली।

साइबर सेल ने नाइम मंसूरी के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन ट्रेस कर उसकी वास्तविक स्थिति का पता लगाया। यह जानकारी परिवारजनों को उपलब्ध कराई गई। साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर, नाइम के परिवारजनों ने 12 अक्टूबर 2025 को मुंबई से उसे ढूंढ निकाला। परिवार ने इस सफल अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी और लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया को साफा पहनाकर श्री फल से स्वागत कर आभार व्यक्त किया है।

Other Latest News

Leave a Comment