डीवीसी, बोकारो ताप विद्युत केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अवसर पर शपथ ग्रहण किया।

बोकारो : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), बोकारो ताप विद्युत केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तकनीकी भवन के समक्ष संपन्न हुआ, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अवसर पर शपथ ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएवंएम) मधुकर श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी में शपथ दिलाई। वहीं अंग्रेजी में शपथ* दिलाने का दायित्व महाप्रबंधक राजेश विश्वास ने निभाया।

इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक सोमेन मंडल, अजय कैस, नरेश मुरासकर, अखिलेंदु सिंह, शशि शेखर, शैलेंद्र कुमार, अबूजर सीलवी, तीताबुर रहमान, प्रशांत कुमार, सूरज तिवारी, संज्ञा दास, तनीषा सीलवी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ कार्यस्थल एवं पर्यावरण की दिशा में सक्रिय योगदान सुनिश्चित करना रहा।

Other Latest News

Leave a Comment