डीवीसी बोकारो थर्मल में हिंदी पखवाड़ा – 2025 के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति, दा घा नि, बो ता वि के, बोकारो के तत्वावधान में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा – 2025 के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही प्रतियोगिता में कुल छः टीमें बनाई गई । क क्षेत्र के नाम से झारखंड और बिहार, “ख” क्षेत्र के नाम से गुजरात और पंजाब तथा “ग” क्षेत्र के नाम से पश्चिम बंगाल और ओडिशा।

कुल ग्यारह राउंड तक प्रश्न पूछे गए। परिणाम इस प्रकार रहे…..

  • प्रथम – गुजरात
  • द्वितीय – पंजाब
  • तृतीय – झारखंड और बिहार (संयुक्त रूप से)

कुल छः टीमों के प्रतिभागियों ने काफी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। टीमें इस प्रकार रहीं ……

  • 1.झारखंड – गुंजन कुमार, ईमन मल्लिक, सुनील मनोहर, संतोष कुमार तिवारी और केशव कुमार
  • 2.गुजरात – सत्यजीत कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार रजक, राकेश कुमार और रविन्द्र कुमार सिन्हा
  • 3.पश्चिम बंगाल – कमल कृष्ण भारती, मनोज कुमार, सुब्रत प्रामाणिक, नरेंद्र नाथ मांझी और अरुण कुमार
  • 4.बिहार – रजत कुमार, संजय राय, निशा कुमारी, शाहिद इकराम और आशुतोष अग्रवाल
  • 5.पंजाब – दीपक कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार, केरल टुडू और सिद्धार्थ पांडा
  • 6.ओडिशा – शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, चंद्रभूषण जायसवाल, बेनुधर बेहेरा तथा धर्मेंद्र कुमार ।

इस प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के तौर पर डॉ० संज्ञा दाश, प्रबंधक (मा सं), क्वीज मास्टर – दीनानाथ शर्मा सहायक नियंत्रक (यां), स्कोरर – अरघा बसु सहायक ग्रेड – I तथा सह स्कोरर — शशि भूषण प्रसाद सहायक ग्रेड- I ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Other Latest News

Leave a Comment