बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहा झारखंड के बोकारो जिले में एटीएम फ्रॉड का एक संगठित गिरोह पकड़ा गया है। माराफारी थाना पुलिस ने 19 सितंबर 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला 22 जून 2025 का है, जिसमें एक व्यक्ति के खाते से लगभग 38 लाख रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
मामला 22 जून 2025 का है। आवेदिका निखत प्रवीण ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति मो० मुर्तजा अंसारी बैंक ऑफ इंडिया, सिवनडीह एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे। उसी दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फँस गया। परेशान होकर उन्होंने एटीएम दीवार पर लिखे मोबाइल नंबर 9204545763 पर कॉल किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को मददगार बताते हुए उन्हें पिन डालने और दूसरे एटीएम पर जाने के लिए कहा। इसी बीच उनके खाते से लगभग 38 लाख रुपये कट गए।

जांच के क्रम में पुलिस ने खुलासा किया कि यह नंबर लक्ष्मण कुमार के नाम पर था, जिसने अपना मोबाइल सिम और बैंक खाता सूरज शर्मा को दे दिया था। आगे इस साजिश में शशी शेखर नामक आरोपी भी शामिल था। तीनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
19 सितंबर 2025 को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। मामले की आगे की जांच अनुसंधानकर्ता सब-इंस्पेक्टर अरविंद प्रसाद यादव द्वारा की जा रही है।