खेलो सांसद के तहत बजरंग क्लब नया बस्ती के द्वारा तीन दिवसीय रात्री फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

बोकारो थर्मल के नया बस्ती में शुक्रवार की रात्री खेलो सांसद के तहत बजरंग क्लब नया बस्ती द्वारा तीन दिवसीय रात्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच बजरंग क्लब नया बस्ती बनाम राजा नगर चानो के बीच खेला गया। खेल में दोनों टीमों ने अच्छी प्रदर्शन करते हुए बराबरी पर रहे। प्लेंटी शूटआउट में बजरंग क्लब नया बस्ती 1-0 से विजय रहा। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डीवीसी सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी, भाजपा नेत्री सीमा देवी, कांग्रेस नेत्री सुषमा कुमारी, आजसू नेत्री रीता देवी, भाजपा नेता विश्वनाथ यादव रोशनलाल यादव, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच की शुरुआत की। डीवीसी सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि बेरमो प्रखंड के नया बस्ती से ही हुई और अब इस टूर्नामेंट की ख्याति दूर तलक तक पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का असल मकसद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान कर उनके प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने कहा कि खेल हार-जीत के लिए नहीं होता, जो भी खेलते हैं वो या तो जीतते हैं या तो सीखते हैं। इसी सोच के साथ आप मैदान से जुड़े और अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करें। टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने बताया की फ़ाइनल मैच के दिन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, मांडू विधायक निर्मल महतो आदि शिरकत करेंगें। मौके पर नीमा देवी, अनीता देवी, तारा देवी, किरन देवी, संगीता देवी, आजसू नेत्री रीता देवी, दिनेश यादव, विजय सिंह, दिलीप यादव, शिबू प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment