बंगलुरू-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की

बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। उसने दरवाजे का सही पासकोड भी डाला, लेकिन कैप्टन ने हाईजैक के डर से दरवाजा नहीं खोला। कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी।

ATC ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दी। जैसे ही विमान वाराणसी में लैंड हुआ, CISF ने आरोपी और उसके 7 साथियों को हिरासत में लिया है। सभी से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है। वाराणसी की फूलपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। एक यात्री ने X पर पोस्ट कर भी घटना के बारे में जानकारी दी।

एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) सोमवार सुबह 8 बजे बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ी थी। CISF के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ जारी है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि 9 दोस्तों का ग्रुप काशी में मंदिर दर्शन के लिए आ रहा था। ये सब पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हैं ये लोग। बाथरूम का एंट्री मैकेनिज्म समझ कर दरवाजे के बगल में लगे बोर्ड में बटन दबाया जो वास्तव में कॉकपिट के लिए था। संपूर्ण तलाशी में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment