के बी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना के 57 वा स्थापना दिवस मनाया गया

आज 24 सितंबर 2025 बुधवार को कथारा स्थित के बी कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एन एस एस के 57 वा स्थापना दिवस धूम धाम से प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित करके, मां सरस्वती एवं भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण, सरस्वती वंदना, एन एस एस के लक्ष्य गीत एवं स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति करते हुए किया गया।

प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा एन एस एस भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक युवा कार्यक्रम है। इसकी स्थापना युवाओं के सर्वांगीण विकास व उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व व राष्ट्रबोध की भावना का संचार करने के उद्वेश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सौवें जयंती वर्ष (1969 ) में की गई थी।

डा अरुण कुमार रॉय महतो ने बताया एन एस एस दिवस समारोह सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण के उन मूल्यों की याद दिलाता है जिनके लिए एन एस एस की स्थापना की गई है।

रविंद्र कुमार दास ने कहा एन एस एस दिवस विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों, सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने और युवाओं में निस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने एन एस एस के इतिहास और उद्देश्यों की जानकारी दी। कहा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से उनके व्यक्तित्व का विकास करने का अवसर प्रदान करता है। प्रतिवर्ष 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है।

एन एस एस स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले को पत्रकारिता से कृतज्ञता सम्मान 2025 देकर सम्मानित गया किया।

रक्तदान अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्तदान करने वालों को रक्तवीर सम्मान 2025 देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, श्री राजेश प्रजापति सिंघम प्रभारी कथारा ओपी बोकारो पुलिस, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, स्वयं सेवक जागृति कुमारी, मोहिनी कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता रहे।

स्थापना दिवस पर पांच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अंतरा कुमारी, द्वितीय सोनिका कुमारी, तृतीय युवांशी कुमारी, स्लोगन में प्रथम नीतू कुमारी, द्वितीय तनु कुमारी, तृतीय, रोशनी कुमारी रही, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मोहिनी कुमारी, द्वितीय शिव शंभु कुमार भारती, तृतीय, साक्षी कुमारी रहे, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमकुम कुमारी, द्वितीय मोहिनी कुमारी, तृतीय काजल कुमारी रहे, सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय रक्षा कुमारी साब, तृतीय कोमल कुमारी रहे। सभी को विजेता प्रमाण पत्र 2025 देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन स्वयं सेवक कुमकुम कुमारी एवं आंचल कुमारी ने संयुक्त रूप से किया, धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने किया।

एन एस एस के स्थापना दिवस समारोह में प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा प्रभाकर कुमार, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, प्रो पी पी कुशवाहा प्रो सुनीता कुमारी, डा सुशांत बैरा, डा अरुण रंजन, डा शशि कुमार, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविन्दु, मो साजिद, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, दीपक कुमार रॉय, सूरज बेसरा, विनोद केवट, शिवेंद्र, भगन घासी, संजय कुमार, कलावती देवी, सुसारी देवी, आशा देवी, आदि, छात्र छात्राएं, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

Other Latest News

Leave a Comment