श्वेता सिंह सोलागीडीह नवनिर्मित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर की पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हुई शामिल

आज बोकारो विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र प्रवास के दौरान विधायक श्वेता सिंह सोलागीडीह वार्ड नंबर 6 चास में नवनिर्मित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर की पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं त्रिदिवसीय महासप्तशती यज्ञ के समापन दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सम्मिलित हो कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक ने बताया कि ऐसे भव्य आयोजन में माँ के भक्तों का उत्साह और श्रद्धा अविस्मरणीय है। नवरात्र का शुभ अवसर है और मां दुर्गा की आराधना पूरे भारत में हो रही है, प्राण प्रतिष्ठा एक हिन्दू धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें एक मूर्ति को मंत्रोच्चार एवं सनातन पूजा पद्धति से देवत्व से युक्त किया जाता है, जिससे वह केवल पत्थर की मूर्ति न रहकर जीवंत हो जाती है और उसमें देवी-देवता का वास हो जाता है। इस प्रक्रिया में वैदिक मंत्रों का पाठ करते हुए मूर्ति में प्राण शक्ति स्थापित की जाती है, जिससे वह पूजा स्वीकार कर सके और भक्तों को आशीर्वाद दे सके।

विधायक ने वहा उपस्थित भक्तों के बीच आयोजित भंडारे में खिचड़ी वितरित किया और कहा कि हमारे समाज को जब शक्ति, विद्या, अर्थ की आवश्यकता होती है तो हम मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं उसी प्रकार हमें प्रेरणा लेनी चाहिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करने हेतु।

विधायक ने कमिटी को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से एक सुखद और आध्यात्मिक वातावरण बनता है और समाज एक सूत्र में बंधा रहता है सकारात्मक ऊर्जा के साथ।

Other Latest News

Leave a Comment