डीवीसी, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत आज चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) कालीचरण शर्मा ने अपने कार्यालय में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि डीवीसी मध्य विद्यालय, बोकारो थर्मल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:

- प्रथम स्थान – पिहू कुमारी (कक्षा 7)
- द्वितीय स्थान – सिम्मी परवीन (कक्षा 8)
- तृतीय स्थान – दिव्या कुमारी (कक्षा 7) एवं जोया प्रवीण (कक्षा 7)
कार्यक्रम का आयोजन तनिषा शिल्वी, प्रबंधक (मा.स.) के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संतोष तिवारी एवं रविन्द्र सिन्हा सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।