Saharanpur Encounter News: एक लाख के इनामी बदमाश इमरान को मुठभेड़ में ढेर, थानाध्यक्ष घायल

Saharanpur Police Encounter: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इमरान को मार गिराया गया। यह घटना SSP आशीष तिवारी के दिशा-निर्देश में थाना गागलहेड़ी और थाना सरसावा की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई। मुठभेड़ के दौरान थाना गागलहेड़ी के प्रभारी भी गोली लगने से घायल हो गए।

घटना का विवरण

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल लूटकर देहरादून-अंबाला हाईवे पर भाग रहे हैं। इमरान शामली जिले के थाना भवन अंतर्गत सोंटा रसूलपुर गांव का निवासी था। वह अपने साथी के साथ एक बाइक लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमें इमरान को सीने में गोली लगी। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के कब्जे से दो .32 बोर की पिस्टल, 180 खोखे कारतूस, 10 जिंदा कारतूस और लूटी हुई बाइक बरामद हुई।

इमरान का अपराधिक इतिहास

इमरान पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधियों में शुमार था। उसके खिलाफ सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों में कुल 13 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। राज्य सरकार ने उसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। हाल ही में उसके साथी मेहताब को भी मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

SSP आशीष तिवारी का बयान

SSP सहारनपुर आशीष तिवारी ने बताया कि सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटर साइकिल लुट कर भाग रहे, उनकी घेरा बंदी की गई तो थाना सरसावा क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, तो इसमें ज़िला शामली थाना भवन के सोंटा रसूलपुर निवासी इमरान पुत्र रज्ज़ाक घायल हो गया उनको हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

SSP ने बताया कि इमरान बदमाश पर एक लाख का इनाम था और उस पर सहारनपुर मेरठ सहित अन्य ज़िलों में 13 से अधिक मुकदमे लुट डकैती सहित अन्य मामले दर्ज है।

Other Latest News

Leave a Comment