Saharanpur News : सहारनपुर में त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट; जनपद को 7 ज़ोन, 22 सेक्टर और 102 सब-सेक्टर में की पुलिस तैनाती, पीएसी बल भी अलर्ट

Saharanpur News : सहारनपुर आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सहारनपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने घंटाघर से नेहरू मार्केट तक पैदल गश्त फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी ने बाजारों, प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान चौकसी बढ़ाई जाए, संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाए और आम नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखा जाए। एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी दी कि पूरे जनपद को 7 ज़ोन, 22 सेक्टर और 102 सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विस्तृत ड्यूटी प्लान तैयार किया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी बल की तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं, ताकि नागरिक शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के माहौल में त्योहार मना सकें।

Other Latest News

Leave a Comment