Police Candle March And Flag March In Raebareli : दीपावली, धनतेरस और आगामी त्यौहारों को देखते हुए महराजगंज पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शहर में कैंडल मार्च और फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सर्राफा व्यापारियों सहित बाजार के सभी दुकानदारों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।
मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव एवं उपनिरीक्षक देवेंद्र भदौरिया ने किया। उन्होंने सर्राफा दुकानों पर विशेष रूप से पहुंचकर व्यापारियों से सीधे संवाद किया और उनकी चिंताओं को सुना।

अधिकारियों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में रखें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजन और व्यापारीगण दीपावली जैसे पावन पर्व को शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ मना सकें। सर्राफा बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्त, निगरानी और सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।”
इस मौके पर एसएसआई दिनेश गोस्वामी, उ0नि0 रोहित कुमार, सुनील चौहान, राजवीर सिंह, शहजाद अहमद, महिला सिपाही शगुन शर्मा, गीता सिंह, आरक्षी शिव प्रताप, संदीप यादव, कुंदन यादव, गौरव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।