UP Trade Show Swadeshi Mela : जी.आई.सी. ग्राउंड (द्वितीय) में यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के छात्र-छात्राओं की टीम का सांस्कृतिक कार्यक्रम सृष्टि अवस्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के सहयोग से टीम कोच राजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत कराया गया।
अभ्युदय कोचिंग के बारे में निशा हैदर द्वारा विधिवत जानकारी दी गयी और कार्यक्रम की सराहना की गयी। स्वदेशी मेला के आयोजन हेतु परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं में अनुपम यादव, अर्जिता, सानिया, गौरव में देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि जनपद के उत्पादों एवं स्थानीय कालाकारों को यह अवसर दिया गया जिससे सभी का उत्साह बढ़ा है।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने कहा कि अभ्युदय कोचिंग के बच्चे अपनी तैयारी अच्छी तरीके से करें और अपना भविष्य सवारें। उन्होंने कहा कि सभी छात्र/छात्राओं द्वारा मंच पर बहुत ही अच्छे कार्यक्रम किये गए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी छात्र-छात्राएं मेले का भ्रमण कर अपने पसंद एवं ज़रूरत की चीजें भी खरीदें जिससे स्टाल संचालकों का भी उत्साह बढ़ सके।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग से नवीन कुमार सहायक प्रबंधक द्वारा ओ.डी.ओ.पी. योजना तथा सी.एम. युवा फेलो महिमा मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी। इसके बाद उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चे जिनके द्वारा कार्यक्रम किया गया उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस.एस. पाण्डेय द्वारा किया गया।