Rashmika-Vijay Love Spark At Event: साउथ सिनेमा के चर्चित सितारे विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपने रिलेशन को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। भले ही दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी वेकेशन फोटोज़ और नजदीकियों ने हमेशा चर्चा को हवा दी है। इसी बीच रश्मिका की फिल्म “The Girlfriend” के सक्सेस इवेंट में ऐसा पल सामने आया जिसने फैन्स को हैरान भी किया और खुश भी। विजय ने सबके सामने रश्मिका के हाथ पर किस किया और यह वीडियो वायरल होते ही कपल की प्रेम कहानी एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में आ गई। अब फैन्स इस इशारे को रिश्ते की “पब्लिक कन्फर्मेशन” मान रहे हैं। तो चलिए, पूरा मामला क्या है, जानते हैं विस्तार से…
सक्सेस इवेंट में सामने आया रोमांटिक पल/Rashmika-Vijay Love Spark At Event
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म The Girlfriend की सफलता पर आयोजित खास इवेंट अचानक सोशल मीडिया का सबसे चर्चित विषय बन गया। जैसे ही विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) वहां पहुंचे, पूरा माहौल बदल गया। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि विजय स्टेज पर आते ही रश्मिका के पास जाते हैं, मुस्कुराते हैं और उनका हाथ पकड़कर धीरे से किस कर देते हैं। यह पल देखते ही दर्शकों की तालियां गूंज उठती हैं, जबकि रश्मिका हल्की सी झिझक के साथ मुस्कुराने लगती हैं। उनके चेहरे की लाज और विजय की सहजता ने यह संदेश साफ कर दिया कि दोनों के बीच का रिश्ता महज दोस्ती से कहीं आगे है। इसी पल के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने कपल को बधाइयों और प्यार भरे मैसेजों से भर दिया है।

स्टार कपल की केमिस्ट्री और लुक्स बने चर्चा का केंद्र
इवेंट में रश्मिका ने पिंक कलर का ग्रेसफुल सूट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद सॉफ्ट और एलीगेंट लग रही थीं। वहीं विजय ब्लू कोट-पैंट में काफी डैशिंग नजर आए। जैसे ही दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए, स्पॉटलाइट (Spotlight) सिर्फ उन पर टिक गई। फैंस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—“ये रिश्ता अब ऑफिशियल दिख रहा है”, “साउथ का सबसे क्यूट कपल”, “अब शादी की डेट बता दो!” रश्मिका की स्माइल और विजय का सहज व्यवहार इस कपल की नैचुरल बॉन्डिंग को दर्शाता है। यह पहला मौका है जब दोनों ने किसी इवेंट के दौरान इस तरह सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के प्रति स्नेह दिखाया हो। फैन्स के लिए यह पल किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा और वीडियो अब लाखों व्यूज के साथ वायरल हो चुका है।
फिल्म की सफलता के बीच रोमांस की चमक
7 नवंबर को रिलीज हुई The Girlfriend ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है। करीब 10.10 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था, जबकि छठे दिन का बिजनेस 1.25 करोड़ रहा। लगभग 42 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रश्मिका की हालिया सफल फिल्मों में शामिल होती जा रही है। सक्सेस इवेंट (Success Event) इसी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन विजय देवरकोंडा की मौजूदगी ने इस शाम को और भी खास बना दिया। फैंस का कहना है कि रश्मिका के लिए यह दोहरी खुशी वाली रात थी—एक ओर फिल्म की सफलता और दूसरी ओर प्रेम जीवन में आया यह खूबसूरत पल, जिसने दोनों को एक साथ लेकर सुर्खियों में खड़ा कर दिया।
रिलेशन और सगाई की चर्चाओं के बीच कपल की चुप्पी
कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि विजय (Vijay Devarakonda) और रश्मिका (Rashmika Mandanna) ने बेहद प्राइवेट तरीके से सगाई कर ली है और उनके परिवार इस रिश्ते को लेकर खुश हैं। हालांकि दोनों सितारों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। इंटरव्यूज़ में पूछे जाने पर दोनों एक-दूसरे को केवल “अच्छा दोस्त” बताते रहे हैं। लेकिन वेकेशन फोटोज़, बढ़ती नजदीकियां और अब यह सार्वजनिक किस—सभी संकेत साफ करते हैं कि रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे बढ़ चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं—“अब छिपाने की जरूरत नहीं”, “जल्दी शादी कर लो”, “परफेक्ट कपल!” हालांकि अब तक विजय और रश्मिका की चुप्पी बरकरार है, लेकिन वायरल वीडियो ने उनके रिश्ते पर उठते सभी सवालों का जवाब लगभग दे दिया है।










