घाटशिला से नवनिर्वाचित विधायक Somesh Suren ने ली विधायक पद की शपथ

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने Somesh Suren को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

रांची : घाटशिला उपचुनाव ( Ghatshila by-election ) में जीत दर्ज करनेवाले नवनिर्वाचित जेएमएम ( JMM ) विधायक सोमेश सोरेन ( Somesh Suren ) ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

घाटशिला उपचुनाव ( Ghatshila by-election ) में जीत के बाद पहली बार झारखंड विधानसभा पहुंचे सोमेश सोरेन के सदस्यता ग्रहण के दौरान जेएमएम के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी और घाटशिला से आए बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।

इस मौके पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सोमेश सोरेन ( Somesh Suren ) को बधाई देते हुए कहा कि वे राजनीतिक जीवन में सफल हों इसकी कामना करता हूं। वहीं शपथ ग्रहण के बाद सोमेश सुरेन ( Somesh Suren ) ने कहा कि यह शपथ सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि घाटशिला की जनता के विश्वास, संघर्ष और उम्मीदों का सम्मान है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जेएमएम ( JMM ) के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment