सहारनपुर : जिले में विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) का कार्य तेजी से जारी है। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर कई बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक लिंक जारी किया है, जिसके माध्यम से जो मतदाता वर्ष 2003 में सूची में शामिल रहे हैं, वे आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं।डीएम मनीष बंसल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 दिसंबर तक प्रथम चरण का SIR सर्वे चल रहा है।
इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर इंटीग्रेशन फॉर्म भरवा रहे हैं। जनपद के कुल 26 लाख मतदाताओं में से लगभग 35% फॉर्म अभी तक प्राप्त हो चुके हैं।

डीएम ने अपील की कि सभी मतदाता अपना फॉर्म शीघ्रता से भरकर संबंधित बीएलओ को सौंप दें। यदि किसी मतदाता को फॉर्म भरने में समस्या आती है तो बीएलओ उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी फॉर्म आसानी से भरा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर 2003 की वोटर लिस्ट के आधार पर माता-पिता या किसी भी अभिभावक के नाम से खोजकर अपना विवरण देखा जा सकता है।डीएम ने कहा कि अधिकांश बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे हैं, कई बीएलओ 90 से 100 प्रतिशत फॉर्म तक एकत्र कर चुके हैं। वहीं लापरवाही करने वाले कुछ बीएलओ पर सख्त कार्रवाई भी की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में मॉनिटरिंग टीमें लगातार सक्रिय हैं और यह कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।










