प्रदेश सचिव कांग्रेस एवं पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार ( Unchahar ) अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के पूरे लोधन, जलालपुर धई, मटियारा, रसूलपुर, हजरतपुर, धीरनपुर, कोलिया का पुरवा, ककोड़ा, कूढा चक शगुनपुर, एकला, तारापुर, कल्याणपुर वेती, गुरुदिन पुरवा आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगो की जन समस्याएं सुनी एवं SIR पर विशेष निगरानी करने की अपील की।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, क्षेत्रीय विधायक का उनकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। खासकर गौरा ब्लॉक के कछार का क्षेत्र आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए मजबूर है। लोग रोड, सड़क, नाली एवं स्वच्छ जल के लिए परेशान है लेकिन क्षेत्र के विधायक से कोई लेना-देना नहीं है। 2027 में ऊंचाहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। जब चुनाव आता है तो लोग घर से निकल लेते हैं चुनाव लड़ने के लिए चुनाव खत्म होते ही घर पर सो जाते हैं। आवारा पशु से किसान हमारा परेशान है।

श्री सिंह ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में बी.एल.ओ से मिलकर अपना नाम ध्यान देकर जुड़वाएं क्योंकि मोदी सरकार लगातार वोट चोरी कर रही है। SIR में लोगों के मत काटे जा रहे हैं जिससे लोग मताधिकार का उपयोग न कर सके। इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि अपना और अपने परिवार और अपने गांव के लोगों का वोट विशेष ध्यान देकर मतदाता सूची में जुड़वाएं।
श्री सिंह ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बने संविधान पर मोदी सरकार लगातार हमले कर रही है। हमारे नेता राहुल गांधी जी लगातार आप सब की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का सहयोग हमें लगातार मिल रहा है, मेरी चौपालो में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व डिप्टी एसपी आर एन गौतम, जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, मेराजुल हसन, मंडल अध्यक्ष अमर यादव, राम प्यारे जायसवाल, बबलू सिंह, विपिन दिवाकर, गुड्डू अवस्थी, युवा नेता विकास दिवाकर, सोनू सिंह, गोलू अग्रहरि, भोला साहू, राम शंकर यादव, शर्मिला सरोज, सीमा सरोज, रवि सिंह, विश्राम यादव, छोटेलाल पासी, संजीव सोनी, मुकेश सैनी, रंजन मौर्य, उत्तम सैनी, जितेन पाल, अरविंद यादव, रविंद्र सरोज, अभिषेक यादव, दीपक सिंह, रघुराज सिंह, बबलू सिंह, अभिमन्यु सिंह, शिवकुमार, महेश गुप्ता, राज किशोर यादव, सुनील लोधी, देश राज गौतम, धनराज लोधी, सुजीत गौतम, सूर्यपाल यादव आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित है।










