Chandausi : कोरोना काल में बंद की गई आगरा कैंट पैसेंजर ट्रेन को लेकर लंबे समय से चली आ रही अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के अथक प्रयास और मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा बरेली–बांदीकुई के बीच ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से क्षेत्र के यात्रियों और व्यापरियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस पर अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृव में स्टेशन परिसर में खुशी जाहिर की और स्टेशन अधीक्षक बा रेलवे कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दे कि व्यापार मंडल इस ट्रेन के संचालक को लेकर कई बार पहले ज्ञापन सौंप चुका है।

गुरुवार को अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों एवं स्टेशन स्टाफ को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और ट्रेन संचालन के निर्णय का स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि आगरा कैंट पैसेंजर ट्रेन के बंद होने से चंदौसी क्षेत्र के यात्रियों को लंबे समय से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। चंदौसी से आगरा, फिरोजाबाद एवं बांदीकुई बालाजी मंदिर के लिए यही एकमात्र सीधी ट्रेन थी। ट्रेन बंद होने के कारण यात्रियों को मजबूरन पहले रोडवेज से अलीगढ़ जाना पड़ता था, जिसके बाद वहां से आगरा के लिए ट्रेन या बस पकड़नी पड़ती थी। इससे समय और धन दोनों की अतिरिक्त हानि हो रही थी।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि इस समस्या को लेकर अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने कई बार रेलवे प्रशासन को ज्ञापन सौंपे और लगातार मांग उठाई। संगठन द्वारा यात्रियों, व्यापारियों एवं छात्रों की कठिनाइयों से अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद अब बरेली–बांदीकुई के बीच ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है।
इस फैसले से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा और धार्मिक यात्राओं में भी आसानी होगी। प्रभात कृष्णा ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के संघर्ष का ही परिणाम है जो आज बन्द की गई ट्रेन पुनः चलाई जा रही है व्यापार मंडल आगे भी जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाता रहेगा। प्रदेश युवा उपाध्यक्ष शाह आलम मंसूरी भाजपा नेता शुभम अग्रवाल रितिक वार्ष्णेय अभिषेक मोंटू तुषार क्रश्टल डॉक्टर टी एस पाल आदि मौजूद रहे।










