Jhansi News : आईफोन नहीं मिला तो 11वीं की छात्रा ने खाया जहर

Jhansi News : झांसी में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें आईफोन की जिद पूरी न होने से गुस्से में आकर 18 वर्षीय लड़की ने विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका अपने पिता से 3-4 दिन से लगातार एपल का फोन दिलाने की जिद कर रही थी और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पिता लगातार उसे समझाने का प्रयास कर रहा था, उसे क्या पता था कि बेटी ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है।

मृतका का नाम करीब 18 वर्षीय माया राजपूत पुत्री तुलसीराम राजपूत था। वह जनपद जालौन के डकोर थानान्तर्गत ग्राम कुसमलिया की रहने वाली थी। उसके पिता ऑटो चलाते थे और मां मजदूरी करती थी। उसका एक भाई है और वह दो बहने थी। जिसमें वह सबसे छोटी थी।

पिता तुलसीराम के अनुसार माया 11वीं की छात्रा थी। उसका मोबाइल टूट गया था, जिस कारण पिछले 3-4 दिन से लगातार वह एपल फोन दिलाने की उससे जिद कर रही थी। उसने बेटी को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद के आगे किसी की भी नही सुन रही थी।

आंखों में लिए आंसू पिता ने आगे बताया कि माया को उन्होंने समझाया कि पहले वह सोने की छुमकी की जिद कर रही थी जिसे दिलाने के लिए उसने चैत्र तक समय मांगा था क्योंकि वह डेढ़ लाख की आ रही थी। इसी बीच अब वह एपल फोन मांगने लगी थी जो लगभग 50 हजार का आ रहा।

वह कहां से दिला देता फिर उसने कहा कि अभी मटर टूट जाए तो वह दिला देगा। शनिवार को छुट्टी होने के कारण वह घर पर थी और कहने लगी दो दिन के अंदर मोबाइल चाहिए, जब उसे जिद पूरी होते नहीं दिखी तो उसने विषाक्त खा लिया। उसे इलाज के लिए उरई मेडिकल कालेज ले गए। जहां से झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। झांसी मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।

पिता तुलसीराम ने बताया कि लड़की मोबाइल मांग रही थी। हमने कहा कि चैत्र में दिला देंगे, लेकिन वह कह रही थी कि हमें दो दिन में चाहिए। इसके बाद हम यह कहते हुए सब्जी लेने चले गए कि देखते हैं। जब हम घर पर आए तो वह अस्पताल में मिली। उसने विषाक्त खा लिया। बेटी एपल का मोबाइल मांग रही थी। हम उसे समझा रहे थे कि अपने पास इतना पैसा नहीं हैं। हमें तुम्हारी शादी भी करनी है। पहले तुम झुमकी मांगती थी और अब मोबाइल मांगने लगी हो। जिस पर वह कहती थी कि एक चीज चाहिए। हमें दो दिन के अंदर मोबाइल चाहिए, क्योंकि उसका मोबाइल टूट गया था।

Other Latest News

Leave a Comment