मुस्लिम समाज ने किया कलश यात्रा का जोरदार स्वागत

रिपोर्ट : नासिफ खान

मुसाखेङी : मंडल अध्यक्ष उमेश मंगरोला जी के नेतृत्व मे हनुमान मंदिर मयूर नगर से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा जिसमे लोकप्रिय विधायक महेंद्र हार्डिया, युवा आयोग के अध्यक्ष dr निशांत खरे, पार्षद महेश बसवाल, मलखान कटारिया, संजय झोल, मनोहर शर्मा दिलीप सिसोदिया आदि साथ चल रहे थे। इस निकलने वाली कलश यात्रा का मुस्लिम समाज ने अकील कुरैशी, हाजी यूनुस खान, वारिस खान के नेतृत्व मे मंच लगाकर स्वागत किया।

जिसमे सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से खुलासा टुडे समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक असलम कुरैशी, बबलू खा पंवार, मूर्तूजा मंसुरी, याक़ूब खान, आयशा अली, दीवान शाह कादरी दीवाने भाई, वहीद खान, आरिफ भाई, शेख शेरू आदि लोग उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment