कुड़मि जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर को आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आहूत रेल रोको आंदोलन रेलटेका डहर छेका की सफलता सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार की शाम चास में मशाल जुलूस निकाला गया।
यह जुलूस योधाडीह मोड़ स्थित कुड़मी छात्रावास से शुरू होकर आईटीआई मोड़ होते हुए जगन्नाथ महतो चौक तक निकाला गया। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिप सदस्य राजेश महतो ने कहा कि 20 सितंबर को चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन को जाम किया जाएगा। चास और चंदनकियारी प्रखंड से हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग आंदोलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर आजसू के जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि यह आंदोलन कुड़मि जाति की आदिवासी पहचान और सम्मान की बहाली के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
मशाल जुलूस में राजेश महतो, दयामय महतो, सचिन महतो, निमाई महतो, बाहादुरपुर महतो, परमेश्वर महतो, घनश्याम महतो, संतोष महतो, नरेश महतो, धीरेन महतो, रूपेश महतो, मनोज महतो, संजू महतो, हरिपद महतो समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। वहीं मिथुन महतो, सरोज महतो, गोपी महतो, दीपक महतो, प्रदीप महतो, नारायण महतो, झंटू महतो, टिंकू महतो, चीनिवास महतो सहित कई अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे।