बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला एनकोर्ड समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशा मुक्ति को सामाजिक चेतना का अभियान बताते हुए सभी अधिकारियों और कर्मियों से स्वयं पहल करने की अपील की गई।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय जनता की सेवा का मंदिर हैं, नशा इसके माहौल को दूषित करता है। अगले माह तक सभी जिला, अनुमंडल और प्रखंड कार्यालयों को नशा मुक्त घोषित कर प्रमाण पत्र जारी करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि औचक जांच में नशा करते पाए जाने पर कर्मचारी और कार्यालय प्रधान दोनों जिम्मेदार होंगे।

बैठक में जागरूकता कार्यक्रमों को गांव, विद्यालय और कार्यालय तक पहुंचाने, नशा मुक्त बोकारो अभियान का डिजाइन तैयार करने और सभी गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क एवं शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।