Amethi Accident News : अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 11 घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

Amethi Accident News: अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, हादसे के वक्त गाड़ी में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे, इनमें से 11 लोगों को चोटें आई हैं।

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां पर एक माल वाहक वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। ये मालवाहक पिकअप  श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर दर्शन के उपरांत घर वापस लौट रहा था तभी तेज रफ्तार की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो गया और सीधा नहर में जाकर गिरा। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं। ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित नहर से निकल लिया गया।

ये घटना अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में सिंहपुर तिलोई मार्ग पर पूरे गडेरिया गांव के पास की है। जहां सोमवार को मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बारकोट गांव से एक माल वाहक पिकअप वाहन लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर दर्शन कराने अहोरवा भवानी मंदिर गया हुआ था। मंदिर दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु इस वाहन से लौट रहे थे, तभी गडेरिया स्थित पुलिया के पास मोड पर तेज गति होने की वजह से चालक ने वाहन के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप सीधा नहर में गिर गई।

आसपास के ग्रामीणों ने बचाई लोगों की जान

घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। जिसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते लोगों को नहर से बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों की तत्परता से इस हादसे में लोगों की जान बच गई और किसी तरह की जनहानि की ख़बर नहीं है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुनील चौधरी ने बताया कि हादसे में घायल रमा, स्नेहा, प्रेमा देवी, विद्यावती, कर्मा देवी और साक्षी को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं रंजन, शिवानी, रेनू विनायक और शिविका को मामूली चोटे आई थी। जिनका इलाज करने के उपरांत उन्हें घर भेज दिया गया है।

घायलों को अस्पताल भेजा गया

तिलोई सर्कल के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना मोहनगंज में कुछ लोग पिकअप से आ रहे थे जहां नहर मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसमें करीब 18 लोग सवार थे। जिसमें से कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है. शिवरतन गंज पुलिस द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग अपने घर जा चुके हैं।

Other Latest News

Leave a Comment