अमेठी : गौरीगंज स्थित पंचवटी मैरिज लॉन में भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

देर शाम उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के जामों रोड स्थित पंचवटी मैरिज लॉन में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज लपटों और धुएं के कारण आसपास के लोग दहशत में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मैरिज लॉन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी व्यक्ति नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकल कर्मियों को भी नजदीक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन मैरिज लॉन में रखा कीमती सामान और साज-सज्जा पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक लगी इस आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आस-पास के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को तुरंत बंद कर दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि यह घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में हुई है। समय रहते दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लेने से बड़ी दुर्घटना टल गई, अन्यथा आसपास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।

Other Latest News

Leave a Comment