लोकसभा चुनाव तथा बोकारो एसपी के निर्देश पर गोमिया के विभिन्न होटलो मे चला छापेमारी अभियान

गोमिया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी एवं डीएसपी के निर्देश पर दूसरे दिन शुक्रवार को देर शाम गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गोमिया के कई होटलों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली और रजिस्टर को खंगाला। पुलिस द्वारा इस दौरान राजस्थान गेस्ट हाउस, राहुल लॉज आदि की तलाशी ली। इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के होटलों एवं अन्य जगहों में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। बताया कि राजस्थान गेस्ट हाउस में अलग अलग कमरों की जांच की गई। जहां अलग अलग कमरों में ठहरे हुए चार व्यक्तियों एवं दो महिलाओं से पूछताछ किया जा रहा है।

जांच के बाद हीं कुछ बताया जा सकता है। बताया कि सभी होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि होटल में अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगा लें और रजिस्टर को अपडेट रखें.होटल में ठहरने वाले प्रत्येक लोगों का मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड का फोटो कापी जमा ले लें। अभियान में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी, अवर निरीक्षक अभिषेक किशोर व विमल शर्मा, सअनि संजय मंडल, सअनि दिलीप दास सहित सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप