सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियुक्ति पत्र

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीएम परियोजना मे डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय घनश्याम ठाकुर प्रथम पाली का ड्यूटी कर अंगवाली बस्ती घर जाने के क्रम मे खासमहल – कुरपनीया मुख्य मार्ग में स्थित सबस्टेशन के समीप 31 मार्च की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत घटनास्थल पर हो गई। शव को केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी के मरचरी रूम में रखा गया है। वाहन धक्का मार भागने मे सफल रहा। बीएंडके जीएम के रामकृष्णा ने 20 वर्षीय बड़े बेटे कामेश्वर ठाकुर को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी सहित परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली निवासी 45 वर्षीय घनश्याम ठाकुर खासमहल मे डंपर ऑपरेटर के पद कार्यरत था। सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो को सौंप दिया जायेगा। एसओपी राजीव कुमार, पीओ के एस गैवाल, जमसं के जोनल सचिव ओम प्रकाश सिंह व बीएंडके एरिया अध्यक्ष राहुल कुमार, राकोमयू एरिया कार्यकारी अघ्यक्ष सुबोध सिंह पवार, सचिव जयनाथ तांती, मजदूर नेता कैलाश ठाकुर; सिनियर कार्मिक प्रबंधक मनोरंजन सिंह व एसडी रत्नाकर, सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा सहित शंकर नायक, अमित सिंह, ब्रह्मदेव यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप