फुसरो मे रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी मजहबी एकता

फुसरो बाजार स्थित महतो मार्केट मे यंग ब्लड बेरमो के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान की ओर से आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में मजहबी एकता बखूबी देखने को मिली। रोजेदारों के साथ ही हिदू धर्म के लोगों इफ्तार से पहले हाथ उठाकर देश में अमन शांति की बहाली के लिए दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी से संदेश दिया गया कि देश में हर एक धर्म जाति के लोग मेल मोहब्बत से रहते हैं, यहां नफरत की कोई जगह नहीं है। इफ्तार के बाद दोनों धर्म के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया। वहीं, इफ्तार पार्टी से संदेश देने की कोशिश की गई कि देश में हर एक धर्म के लोग मेल मोहब्बत से रहते हैं। यहां नफरत की कोई जगह नहीं है। इफ्तार के बाद दोनों धर्म के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भी एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के प्रोपराइटर पिंटू सिंह, भाजपा नेता डॉक्टर उषा सिंह, दिनेश सिंह और व भाई प्रमोद सिंह, जीशान सेख, तौसीफ खान, गोपी डे, विश्वजीत पॉल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Bokaro : सावन प्रकृति और संस्कृति से जोड़ता है : डॉ परिंदा सिंह

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन