News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो मे रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी मजहबी एकता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो बाजार स्थित महतो मार्केट मे यंग ब्लड बेरमो के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान की ओर से आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में मजहबी एकता बखूबी देखने को मिली। रोजेदारों के साथ ही हिदू धर्म के लोगों इफ्तार से पहले हाथ उठाकर देश में अमन शांति की बहाली के लिए दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी से संदेश दिया गया कि देश में हर एक धर्म जाति के लोग मेल मोहब्बत से रहते हैं, यहां नफरत की कोई जगह नहीं है। इफ्तार के बाद दोनों धर्म के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया। वहीं, इफ्तार पार्टी से संदेश देने की कोशिश की गई कि देश में हर एक धर्म के लोग मेल मोहब्बत से रहते हैं। यहां नफरत की कोई जगह नहीं है। इफ्तार के बाद दोनों धर्म के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भी एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के प्रोपराइटर पिंटू सिंह, भाजपा नेता डॉक्टर उषा सिंह, दिनेश सिंह और व भाई प्रमोद सिंह, जीशान सेख, तौसीफ खान, गोपी डे, विश्वजीत पॉल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

अटरेहटा-मेला मैदान की जमीन पर जबरन नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद द्वारा दुकान बनवाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

News Desk

पेटरवार रोड पर आटो दुर्घटना ग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

News Desk

बेरमो : कोटपा-2003 के अनुपालन हेतु सिटी थाना में चलाया गया अभियान

News Desk

Leave a Comment