मधुमक्खियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, हुई मौत

रायबरेली में मधुमक्खियों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मधुमक्खियां के काटने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए शव पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु मर्चुरी में रखवा दिया गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीतापुर गांव में एक बंदर की मौत हो गई थी। जिसकी शोक सभा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान शोक सभा में पहुंचे बुजुर्ग के ऊपर मधुमक्खियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें रातिपाल पुत्र गयाप्रसाद उम्र 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल की एमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर रोशन सिंह पटेल ने बताया कि उपचार के दौरान रातिपाल की मौत हो गई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल के वार्ड में रखवा दिया गया है। वह आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप