डीवीसी, बीटीपीएस के कर्मचारी रॉबर्ट टाईटस हुए सेवानिवृत्त

बोकारो थर्मल डीवीसी परियोजना में अनुरक्षण अधीक्षक-। कार्यालय में कार्यरत रॉबर्ट टाईटस सहायक ग्रेड-।।। बुधवार 30 अप्रैल 2024 को निगम सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वही मौके पर उपमहाप्रबंधक(सीएवंएम) सौभिक धारा, द्वारा टाईटस को साल पहनाकर एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद उपमहाप्रबंधक (परिचालन) अखलेन्दु सिंह द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रबंधक (मा.सं.) सुनिल कुमार द्वारा टाईटस को उनका पेंशन चेक प्रदान किया गया। अनुरक्षण अधीक्षक-। शशि शेखर ने टाईटस के स्वास्थ एवं मंगल जीवन की कामना की। इस मौके पर सहायक प्रबंधक (मा.सं.) अनुराग कुमार, हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा, रजत कुमार, जयंत मूर्मू, सूरज तिवारी, विवेक कुमार, जगदीश, बच्चू एवं टाईटस के परिवारजन एवं उनके विभागीय सहकर्मी उपस्थित थे ।

Related posts

विनोद गर्ग को व्यवसायी मोर्चा का बोकारो जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर दी गई बधाई

Gumia : पिट्स मॉडर्न स्कूल ने खो-खो स्टार लक्ष्मी मरांडी की राज्य स्तरीय चयन होने पर मनाया जश्र

West Bengal STF : पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार