News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी, बीटीपीएस के कर्मचारी रॉबर्ट टाईटस हुए सेवानिवृत्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल डीवीसी परियोजना में अनुरक्षण अधीक्षक-। कार्यालय में कार्यरत रॉबर्ट टाईटस सहायक ग्रेड-।।। बुधवार 30 अप्रैल 2024 को निगम सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वही मौके पर उपमहाप्रबंधक(सीएवंएम) सौभिक धारा, द्वारा टाईटस को साल पहनाकर एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद उपमहाप्रबंधक (परिचालन) अखलेन्दु सिंह द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रबंधक (मा.सं.) सुनिल कुमार द्वारा टाईटस को उनका पेंशन चेक प्रदान किया गया। अनुरक्षण अधीक्षक-। शशि शेखर ने टाईटस के स्वास्थ एवं मंगल जीवन की कामना की। इस मौके पर सहायक प्रबंधक (मा.सं.) अनुराग कुमार, हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा, रजत कुमार, जयंत मूर्मू, सूरज तिवारी, विवेक कुमार, जगदीश, बच्चू एवं टाईटस के परिवारजन एवं उनके विभागीय सहकर्मी उपस्थित थे ।

Related posts

दरोगा मनोज यादव ने 24 घंटे में गुमशुदा बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

PRIYA SINGH

बिरला ने किया जिला क्षयरोग केंद्र पर आम जनमानस व टीबी मरीजों को पीने के पानी की व्यवस्था

News Desk

हेमंत की चुनावी हुंकार, अनूप सिंह के लिए लोगो से की वोट करने की अपील

Manisha Kumari

Leave a Comment