विकलांग कल्याण समिति कार्यालय में लगा द्विब्यांग यंत्र वितरण शिविर

105 दिव्यांगो को निःशुल्क मिला दिब्यांग अंग उपकरण

पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित विकलांग कल्याण समिति के प्रधान कार्यालय में समिति के तत्वाधान में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रॉची के सौजन्य से दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर लगाया गया। यहां शिविर का उद्घाटन मुख्य रूप से मौजूद जरीडीह पशिचमी की मुखिया देवंती कुमारी एवं समिति के पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रजवलित एवं फीता काटकर किया। शिविर में डॉ एचके साहू एवं सहयोगी रामकुमार महतो, जहीद असांरी ने जॉच किया। शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को अंग उपकरण, बैसाखी, कैलिपर, श्रवण यंत्र एवं स्टिक आदि सहित पंजीकरण के पश्चात उपकरण देकर राहत प्रदान की गयी। यहॉ 105 दिव्यांगजनों को उपकरण दिये गये। जिसमें 15 को श्रवण यंत्र (कान का मशीन), वैशाखी 50 को, स्टीक छडी 15, फोल्डीगं स्टीक छडी 5 को दिये गये एवं हाथ- पैर कटे 20 दिव्यांग को माप लिये गये। जिन्हे बना कर दिया जायगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के केंद्रीय महासचिव भूनेश्वर महतो पूनम सिंह, सोनी कुमारी, संजय सिंह, थकेश्वर चौधरी, रंजीत कुमार, मुन्ना मंडल, सुनीता देवी एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के ओमप्रकाश अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, मुरारी लाल बदालका, रामअवतार कारीवाल, प्रमोद अग्रवाल आदि लोगो का अहम योगदान रहा।

Related posts

Bokaro : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर