बीएंडके एरिया में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर प्लांट में कार्यरत सेवानीवृतीयो को विदाई दी गयी। कार्यक्रम का संचालन विजय नायक ने किया। यहाँ मुख्य रूप से मौजूद मैनेजर अमरेश कुमार ने सेवानिवृत कर्मी को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मैनेजर श्री कुमार ने कहा कि कोल इंडिया में जॉइनिंग के समय ही विदाई के दिन तय हो जाता है. हर कर्मचारियों को एक दिन अपने सेवा से मुक्त होना पड़ता है। कहा कि तीनों सेवानिवृत कर्मि की कृति हमेशा यहां के कामगार साथियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। सेवानिवृत्त फिल्टर प्लांट ऑपरेटर सह आरसीएमएस जीएम यूनिट के अध्यक्ष पूनित महतो, मेकिनिकल हेलफर जॉन एवं ऑपरेटर के पद में कार्यकर जितेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि वे अपने जीवन को बेदाग रखकर सेवानिवृत्त हो रहे है। कहा कि सेवानिवृत्त कामगारों ने अपने जीवन के कीमती समय देकर सीसीएल के उत्पादन में अहम भूमिका निभायी। शेष जिन्दगी हंसी खुशी के साथ अपने परिवार के बीच बिताएंगें। अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखेंगें। मौके पर मो हसनेन अहमद, एसके सिंहा, बिनोद कुमार, एसके चक्रवर्ती, सुनील सिंह, सेलवेन राज, राजेश प्रसाद नायक, सुब्रतो गांगुली, सुंदर नायक, महेंद्र नायक, मुन्नीलाल हजाम, दूधेश्वर नोनिया, सुरेंद्र महतो, सुनील सिंह, बालेश्वर मंडल, राजेंद्र नायक, राजकिशोर, सुरज यादव, मनोहर लाल, भूषण तिवारी, पितांबर, खीरू मंडल, लक्ष्मण महतो, रामप्रसाद हजाम, कांडेय, खिरोधर हजाम आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Bokaro : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर