दो माह पूर्व सीसीएल से टेंडर होने के बाद भी नहीं बनी सुभाष नगर करगली बाजार की सड़क

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के सुभाष नगर से करगली बाजार जाने वाले मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गया है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे बड़े बड़े पत्थर निकल आए हैं। जिससे स्थानीय सुभाष नगर फील्ड कुंवारी जवाहर नगर बिरसा नगर अमलो बस्ती कारो बस्ती तीन नंबर रामनगर इत्यादि क्षेत्रों से लोगों का आवागमन के लिए काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सड़क मरम्मती के लिए सीसीएल बीएंडके द्वारा दो माह पूर्व ऑनलाइन टेंडर हो चुका जिसके बाबजूद मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। सड़क मरम्मत कार्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी फुसरो नगर मंडल के ओबीसी मोर्चा मंत्री छोटू कुमार रवानी ने सीसीएल करगली सिविल ऑफिस में गुहार लगाई।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप