लक्ष्य ने प्राप्त किया 91% अंक, देश सेवा करने का है आगे का लक्ष्य

गोरखपुर : आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी गोरखनाथ गोरखपुर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल में 91% अंक लक्ष्य यादव ने प्राप्त कर माता-पिता का नाम रौशन किया। आज सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया। स्वर्गीय भगवान दास यादव व कौशल्या देवी का सुपुत्र लक्ष्य यादव ने हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 91% अंक प्राप्त किया पिता के देहांत के बाद बड़ा भाई चंद्रमणि यादव अपने छोटे भाइयों को पढ़ा लिखा कर आईएएस या आईपीएस बनाना चाहते है। माता व बड़े भाई की उम्मीद पर खरा उतरते हुए हाई स्कूल में 91% अंक हासिल कर लक्ष्य ने साबित किया कि माता और भाई के उम्मीद को बरकरार रखेंगे जो हमारे माता और भाई ने सपना देखा है। उसे जरूर पूरा करेंगे चंद्रमणि यादव कलेक्ट सहजनवा में बाबू के पद पर कार्य करते हुए अपने माता व भाइयों के दायित्वों का निर्वहन करते हुए बेहतर शिक्षा दीक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। जिससे भाई व बहन अच्छे पदों पर पहुंचकर देश की सेवा कर सकें।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप