धनबाद में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने कार को रौंदा, 3 की मौत

धनबाद से बेहद दुखद खबर सामने आयी है। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर और मारुति कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना धनबाद के बरवाअड्डा थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 की बताई जा रही है। इसकी सूचना पाकर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

उल्टी दिशा में थी कार पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लोगों से हादसे का कारण जानना चाहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मारुति कार नेशनल हाईवे-2 उलटी दिशा में जा रही थी। बताया कि कार रफ्तार में थी और गलत दिशा में चल रही थी। इतने में ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि  मारुति कार को कंटेनर 200 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गया। इससे कार में सवार यात्री की दर्दनाक मौत हो गई।

Related posts

संभल के इन चौराहों पर लगेगी पृथ्वीराज चौहान, भगवान परशुराम और अटल बिहारी की प्रतिमा, सपा विधायक इकबाल महमूद ने किया विरोध, बताई ये वजह

कलेक्टर सभागार में व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी राजेंद्र पैसेया की अध्यक्षता में संपन्न हुई

दहेज हत्या के मामले में न्यायालय ने 3 अभियुक्तों को 10 वर्ष के कारावास की सुनाई सजा