रिपोर्ट : रजत मल्होत्रा
चंदौसी : जिले के व्यापारी शामिल हुए और उन्होंने अपनी समस्याएं रखी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने जिन दुकानदारों की दुकान अतिक्रमण में टूटी थी। उनको दुकान दिलाए जाने की मांग की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शाह अलम मंसूरी ने चंदौसी नगर में बंद पड़े हुए नालों को सफाई कराकर पुनः चालू करने की मांग की प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता भार्गव ने जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इसके अलावा जिला संगठन मंत्री उमेश वाष्र्णेय ने गोपाल मोहल्ले में तली झाड़ सफाई को लेकर सिर्फ खानापूर्ति किए जाने की शिकायत की।
इस मौके पर रमेश ग्रेवाल, बहजोई नगर अध्यक्ष दीपक वाष्र्णेय, जिला उपाध्यक्ष गिरीश वार्ष्णेय, नगर उपाध्यक्ष जाफर हुसैन, संभल विधानसभा अध्यक्ष हाजी एहतेशाम अहमद, संभल नगर अध्यक्ष नाजिम सैफी, युवा नगर अध्यक्ष फुरकान वारसी आदि काफी संख्या में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे ।