रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर एक डीसीएम को राज्यकर अधिकारी द्वारा गाड़ी दौड़ा कार्रवाई करना भारी पड़ गया और हादसे का शिकार हो गई। आ रहे एक कंटेनर ने अधिकारी की बोलेरों और डीसीएम को टक्कर मार दिया है। जिसकी वजह से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां थाना क्षेत्र के छजलापुर में जीएसटी टीम की बोलेरो में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कंटेनर चालक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीएसटी विभाग की कामर्शियल टैक्स अधिकारी आकांक्षा सिंह, दीवान प्रदीप कुमार और चालक संदीप कुमार घायल हो गए।
हादसे का कारण
जानकारी के अनुसार, जीएसटी टीम लोहा लदे डीसीएम ट्रक का पीछाकर रही थी। टीम ने ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की, तभी एक दूसरे अनियंत्रित हुए ट्रक चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रहा एक ट्रेलर भी ट्रक से टकरा गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसा और इस दौरान तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिल एरिया थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।