करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की हुई दर्दनाक मौत

रायबरेली ऊंचाहार : कूलर में तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बाबूगंज बाजार निवासी सुधीर उर्फ कल्लू अग्रहरि 40 वर्ष बाजार में फल की ठेली लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की देर रात वो खाना खाने के बाद कूलर में कटे हुए तार को जोड़ रहा था। इसी दौरान कूलर में संचालित हो रहे करंट की चपेट आ गया। कुछ देर बाद पत्नी सुधा की नजर उस पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक पत्नी सुधा के अलावा बेटी श्रेया 7 वर्ष व आनवी 2 वर्ष के साथ रहता था। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Related posts

Bokaro : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर