News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की हुई दर्दनाक मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली ऊंचाहार : कूलर में तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बाबूगंज बाजार निवासी सुधीर उर्फ कल्लू अग्रहरि 40 वर्ष बाजार में फल की ठेली लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की देर रात वो खाना खाने के बाद कूलर में कटे हुए तार को जोड़ रहा था। इसी दौरान कूलर में संचालित हो रहे करंट की चपेट आ गया। कुछ देर बाद पत्नी सुधा की नजर उस पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक पत्नी सुधा के अलावा बेटी श्रेया 7 वर्ष व आनवी 2 वर्ष के साथ रहता था। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Related posts

कथारा की पहली महिला अमला अधिकारी माधुरी मड़के के साथ आरसीएमयू की शिष्टाचार मुलाकात

News Desk

पोलियो मुक्त देश बनाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है : अनिल अग्रवाल

News Desk

ढ़ोरी जीएम कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब मे मनाई गई अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment