डीएफओ ने मत्स्य पालन के लिए स्वांग में बंद पड़े खदान का किया निरीक्षण

गोमिया : जिला मत्स्य पदाधिकारी पी भार्गवी शनिवार को सीसीएल स्वांग कोलियरी के करमटिया स्थित 12 नंबर बंद खदान का निरीक्षण किया। इस बंद खदान में पानी का भंडारण है। खदान के बगल में करमटिया गांव है, जहां के बेरोजगार युवाओं ने मछली पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के अनुरोध पर डीएफओ ने निरीक्षण के लिए यहां पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान करमटिया के बेरोजगार मत्स्य प्रशिक्षित युवाओं ने अपने लिए भी केज की मांग की है। इस पर डीएफओ ने खदान का अवलोकन के बाद युवाओं को केज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। डीएफओ के इस आश्वासन से स्थानीय बेरोजगार युवाओं में हर्ष है। उन्हें उम्मीद है कि रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। समीप में एक और खदान है जहां पिछले वर्ष से बेरोजगार युवा द्वारा विभाग के सहयोग से मत्स्य पालन किया जा रहा है। विभाग ने बेरोजगार युवाओं को केज कल्चर के माध्यम से मछली के लिए 17 केज उपलब्ध कराया है। इन केजों में पंगास और तेलपिया मछली का पालन किया जा रहा है।

Related posts

वानर सेना के अध्यक्ष धीरज सिंह मजबूर और असहायों के लिए रामबाण

करम महोत्सव में दुलमी पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो

सोयाबीन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा, ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर की बचाई गई जान