असामाजिक तत्वों के द्वारा डिग्री कॉलेज कैंपस के अंदर सामानो को की गई क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट : राजेश चौधरी

बेरमो : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज इन दोनों असामाजिक तत्वों के निशाने पे है, रात के अंधेरे में उपदर्बियों का जमावडा शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले डिग्री कॉलेज के अंदर लगा रहता है, मुख्य गेट बंद होने के बावजूद ये लोग चार दिवारी फांदकर कैम्पस के अंदर घुस जाते हैं, कैंपस के अंदर डीभीसी द्वारा बनाए गए बाथरूम जो अभी बनकर तैयार किया गया था, उक्त बाथरूम का दरवाजा, खिड़की को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही सीमेंट वा छड़ से ढाला हुआ।

सिलाप जिसपर छात्र-छात्राएं बैठकर फार्म भरते थे उक्त ढलाई नुमा सिलाप  भेंडिलेटर को तोड़कर उसके छड़ को ले गए, साथ ही पुस्तकालय रूम में लगे हुए ताले को भी तोड़ना चाहा लेकिन ताला नहीं टूटने के कारण पुस्तकालय का रूम सुरक्षित रह गया। इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाध्यापक जेपी सिंह ने कहा कि मंदिर नुमाइश कॉलेज में इस तरह का हरकत सही नहीं है। उन्होंने स्थानीय थाना के थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को मोबाइल फोन के जरिए इस घटना की सूचना दिए हैं। यह किसकी हरकत है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।

Related posts

जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न…

गिरिडीह नगर भवन में आज चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया

मणिपुर मे पोस्टेड सीआरपीएफ के एएसआई की सड़क हादसे मे मौत, पत्नी भी हुई घायल