News Nation Bharat
अन्यझारखंड

असामाजिक तत्वों के द्वारा डिग्री कॉलेज कैंपस के अंदर सामानो को की गई क्षतिग्रस्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : राजेश चौधरी

बेरमो : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज इन दोनों असामाजिक तत्वों के निशाने पे है, रात के अंधेरे में उपदर्बियों का जमावडा शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले डिग्री कॉलेज के अंदर लगा रहता है, मुख्य गेट बंद होने के बावजूद ये लोग चार दिवारी फांदकर कैम्पस के अंदर घुस जाते हैं, कैंपस के अंदर डीभीसी द्वारा बनाए गए बाथरूम जो अभी बनकर तैयार किया गया था, उक्त बाथरूम का दरवाजा, खिड़की को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही सीमेंट वा छड़ से ढाला हुआ।

सिलाप जिसपर छात्र-छात्राएं बैठकर फार्म भरते थे उक्त ढलाई नुमा सिलाप  भेंडिलेटर को तोड़कर उसके छड़ को ले गए, साथ ही पुस्तकालय रूम में लगे हुए ताले को भी तोड़ना चाहा लेकिन ताला नहीं टूटने के कारण पुस्तकालय का रूम सुरक्षित रह गया। इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाध्यापक जेपी सिंह ने कहा कि मंदिर नुमाइश कॉलेज में इस तरह का हरकत सही नहीं है। उन्होंने स्थानीय थाना के थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को मोबाइल फोन के जरिए इस घटना की सूचना दिए हैं। यह किसकी हरकत है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।

Related posts

के बी कॉलेज बेरमो मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास शिविर

News Desk

विकलांग कल्याण समिति कार्यालय में लगा द्विब्यांग यंत्र वितरण शिविर

Manisha Kumari

गोमिया : भारत बंद गोमिया में रहा असरदार, सड़क पर उतरे दलित-आदिवासी

News Desk

Leave a Comment